Aaji Main To Ram Hi Ram Bhaju
अजी मैं तो राम ही राम भजूँ री मेरे राम
राम ही पार लगावेंगे
जल थल गगन मण्डल में राम
राम ही पार लगावेंगे
तन मोरा राम, मन मोरा राम
मोरा कण-कण हो राम ही राम
राम ही पार लगावेंगे
बाहर राम, भीतर राम
मोरा रोम-रोम मोरा राम ही राम
राम ही पार लगावेंगे
अजी मैं तो राम ही राम भजूँ री मेरे राम
राम ही पार लगावेंगे
जल थल गगन मण्डल में राम
राम ही पार लगावेंगे