Hari Naam Bin Paar Lage Na Lyrics

Hari Naam Bin Paar Lage Na Lyrics

करले करले भजन जो उतरना हो पार
ना तो जीवन की नैया रहेगी मजधार

हरि नाम बिन पार लगे ना
और कोई पतवार लगे ना
देख करके जतन चाहे बन्दे हजार

कागज की है जीवन नैया
हरि नाम बस इसका खिवैया
ना रटेगा हरी को तो जाएगा हार

बन्दे किसी को ना तू सतना
ना तू किसी के दिल को दुखाना
न करना तू बैर सबसे करना तू प्यार

ना अजमेरिया कुछ भी है तेरा
ये जग जोगी वाला फेरा
ना ये तेरा है घर ना ये तेरी दीवार

Hari Naam Bin Paar Lage Na Lyrics

Leave a Comment