He Ganpati Shiv Nandan Jra Mujhko Upkar Karo Lyrics
हे गणपति शिव नंदन जरा मुझपे उपकार करो
पुजू मै प्रथम तुमको मेरी पूजा स्वीकार करो
हे गणपति शिव नंदन……..
तुम हो सहायक सबके गजानन तुम ही सिरजनहार
समय बुरा ना उस पर आये ध्याये जो बारम्बार
निस दिन मै करू वंदन दुखो का सर से भार हरो
हे गणपति शिव नंदन………
खुशिया उस घर मंगल गाये वास तेरा हो जहाँ
दुःख की परछाई नहीं आये बरसे जहाँ महिमा
मुझपर भी दया करो सुखी मेरा संसार करो
हे गणपति शिव नंदन……
ज्योतिमई है छवि तुम्हारी नाश करे अंधकार
विश्व क पालक तुम गणनायक खुशियों के तुम सार
सबका हित करते हो प्रभु मेरा उद्धार करो
हे गणपति शिव नंदन…….
तुम आनंद हो परमानन्द हो सभी सुखो का सार
विघ्न विनाशक गानों के शासक पूजे तुम्हे संसार
करते विनती तुमसे हमारा भी अब ध्यान धरो
हे गणपति शिव नंदन…..
He Ganpati Shiv Nandan Jra Mujhko Upkar Karo Lyrics