ओ पालनहारे | O Palan Hare Lyrics


ओ पालनहारे
O Palan Hare Lyrics

ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारें,
तुमरे बिन हमरा कौनो नहीं,
हमरी उलझन सुलझाओ भगवन,
तुमरे बिन हमरा कौनो नहीं,
तुम ही हमका हो संभाले,
तुम ही हमरे रखवाले,

चंदा मे तुमही तो बने हो चांदनी,
सूरज मे उजाला तुमही से,
यह गगन है मगन,
तू ही तो दिए हो सितारे,
भगवन यह जीवन,
तुम्हीं ना सवारोगे तो,
क्यों कोई सवारे,
जो सुनो तो कहें,

प्रभु जी हमरी है बिनती,
दुखी जन को धीरज दो,
हारे नहीं वो कभी दुःख से,
तुम निर्बल को रक्षा दो,
रह पाए निर्बल सुख़ से,
भक्ति दो, शक्ति दो,
जग के जो स्वामी हो,
इतनी तो अरज सुनो,
है पथ मे अन्धिआरे,
दे दो वरदान मे उजयारे .

O Palan Hare Lyrics


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *