Paar Karo Mera Beda Bhawani Lyrics
जय अम्बे माँ, अम्बे अम्बे जगदम्बे ।
जय अम्बे माँ जगदम्बे ।।
गहरी नदिया नाव पुरानी,
दया करो माँ आद भवानी ।
हमको आसरा तेरा भवानी,
पार करो मेरा बेडा भवानी ।।
मैं निर्गुण गुण मुझमे ना कोई,
मैया जगादो किस्मत सोई ।
देखो ना गुण मेरा भवानी,
पार करो मेरा बेडा भवानी ।।
भक्तो को माँ ऐसा वर दो,
प्यार की एक नज़र माँ करदो ।
ह्रदय करो बसेरा भवानी,
पार करो मेरा बेडा भवानी ।।
जय अम्बे माँ, अम्बे अम्बे जगदम्बे ।
जय अम्बे माँ जगदम्बे ।।