Tu Satguru Mera Tu Hi Ram Hai Sai
तू सतगुरु मेरा तू ही राम है साईं
तू शिव शंकर है तू ही श्याम है साईं
तेरे लाखो नाम है साईं
काशी अयोध्या मथुरा शिर्डी सब तेरे धाम है साईं
तू सतगुरु मेरा तू ही राम है साईं
हर युग में तू नाम बदल के इस धरती पे आये
भटके हुए को राह दिखाना,
तेरा काम है साईं
तू सतगुरु मेरा तू ही राम है साईं
मांगे सब के लिए दुआए तुझे फिकर है सब की
घर घर जाता अलख जगाता सुबह शाम हे साईं
तू सतगुरु मेरा तू ही राम है साईं
तेरे दर से कोई सवाली जाए न साईं खाली
अब तेरी रेहमत का चरचा जग में आम है साईं
तू सतगुरु मेरा तू ही राम है साईं