Yaaha Na Mila Kabhi Vaaha Na Mila Lyrics

Yaaha Na Mila Kabhi Vaaha Na Mila Lyrics

साथी एक तू ही मेरा श्याम है
सारा जग विनती करता,
याहा ना मिला कभी वाहा न मिला तेरा ही सहारा दुःख हरता
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम

श्याम बाबा नाम तू जपा करता है
खुशियों के बीच वो जिया करता है
तेरा ही कर्म है बड़ा जहान में रहमतों की बारिशे किया करता है
तेरे जैसा मिला हमे दानी न कोई
दुनिया में तेरे जैसा शानी न कोई
श्याम तेरे दर पे युही मेला न लगे अखियो से सब को निहारता
याहा ना मिला कभी वाहा न मिला तेरा ही सहारा दुःख हरता
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम

मेरे दरबार का सहारा मिल गया मेरी तकदीर को सहारा मिल गया
नजरे चुरा के युही खुश रख लो मिलने का शोंक वो दोबरा मिल गया

Yaaha Na Mila Kabhi Vaaha Na Mila Lyrics

Leave a Comment